Yeh Galiyan Yeh Chaubara Lyrics in Hindi From Movie Prem Rog (1982). The old Song is Sung by Lata Mangeshkar. And Music Lyrics is written by Anand Santosh. And Song Composed by Laxmikant-Pyarelal. Music Label by Saregama.
गीत: | ये गलियां ये चौबारा |
गायक: | लता मंगेशकर |
गीतकार: | आनंद संतोष |
संगीत: | लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल |
मूवी: | प्रेम रोग |
Yeh Galiyan Yeh Chaubara Lyrics in Hindi
ये गलियां ये चौबारा
यहाँ आना ना दोबारा
ये गलियां ये चौबारा
यहाँ आना ना दोबारा
अब हम तो भये परदेसी
के तेरा यहाँ कोई नहीं
के तेरा यहाँ कोई नहीं
लेजा रंग बिरंगी यादें
हसने रोने की बुनियादें
अब हम तो भये परदेसी
के तेरा यहाँ कोई नहीं
के तेरा यहाँ कोई नहीं
मेरे हाथों में भरी भरी चूड़ियाँ
मुझे भा गयी हरी हरी चूड़ियाँ
देख मिलती हैं तेरी मेरी चूड़ियाँ
तेरे जैसी सहेली मेरी चूड़ियाँ
तुने पीसी वो मेहँदी रंग लायी
मेरी गोरी हथेली रचायी
तेरी आँख क्यूँ लाडो भर आयी
तेरे घर भी बजेगी शेहनाई
सावन में बादल से केहना
परदेस में हैं मेरी बहना
अब हम तो भये परदेसी
के तेरा यहाँ कोई नहीं
के तेरा यहाँ कोई नहीं
आ माये मिल ले गले
चले हम ससुराल चले
तेरे आंगन में अपना
बस बचपन छोड़ चले
कल भी सूरज निकलेगा
कल भी पंछी गायेंगे
सब तुझको दिखाई देंगे
पर हम ना नज़र आएंगे
आँचल में संजो लेना हमको
सपनों में बुला लेना हमको
अब हम तो भये परदेसी
के तेरा यहाँ कोई नहीं
के तेरा यहाँ कोई नहीं
देख तू ना हमें भुलाना
माना दूर हमें है जाना
मेरी अल्हड सी अटखेलियाँ
सदा पलकों बीच बसाना
जब बजने लगे बाजे गाजे,
जब लगने लगे खाली खाली
उस दम तू इतना समझना
मेरी डोली उठी है फूलों वाली
थोड़े दिन के ये नाते थे
कभी हँसते थे गाते थे
अब हम तो भये परदेसी
के तेरा यहाँ कोई नहीं
के तेरा यहाँ कोई नहीं
ये गलियां ये चौबारा
यहाँ आना ना दोबारा
अब हम तो भये परदेसी
के तेरा यहाँ कोई नहीं
के तेरा यहाँ कोई नहीं
Click Here To Yeh Galiyan Yeh Chaubara Lyrics in English:-
Related Song From Movie Prem Rog (1982):
# Bhanware Ne Khilaya Phool
# Main Hoon Prem Rogi
# Meri Kismat Mein Tu Nahin Shayad
# Yeh Pyar Tha Ya Kuchh Aur Tha
# Mohabbat Hai Kya Cheez
Video Song of Yeh Galiyan Yeh Chaubara:
Summary
Song: Yeh Galiyan Yeh Chaubara
Singer: Lata Mangeshkar
Lyrics: Anand Santosh
Music: Laxmikant-Pyarelal
Movie: Prem Rog (1982)
Music Label: Saregama