Maa Ka Dil Lyrics – hindilyricsbox-Hindi Song Lyrics https://hindi.lyricsguides.com Tue, 21 Feb 2023 10:44:50 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.2 https://hindi.lyricsguides.com/wp-content/uploads/2019/12/icon-2.png Maa Ka Dil Lyrics – hindilyricsbox-Hindi Song Lyrics https://hindi.lyricsguides.com 32 32 माँ का दिल Maa Ka Dil Hindi Lyrics – Sonu Nigama https://hindi.lyricsguides.com/maa-ka-dil-hindi-lyrics-sonu-nigama/ https://hindi.lyricsguides.com/maa-ka-dil-hindi-lyrics-sonu-nigama/#respond Tue, 21 Feb 2023 10:42:37 +0000 https://hindilyricsbox.com/?p=37301 Maa Ka Dil Lyrics in Hindi. The Hindi Bhajan is Sung by Sonu Nigama. And Music Lyrics is written by […] Read More

The post माँ का दिल Maa Ka Dil Hindi Lyrics – Sonu Nigama appeared first on hindilyricsbox-Hindi Song Lyrics.

]]>
Maa Ka Dil Lyrics in Hindi. The Hindi Bhajan is Sung by Sonu Nigama. And Music Lyrics is written by Traditional. And Song Composed by Surinder Kohli. Music Label by T-Series.

गीत:माँ का दिल
गायक:सोनू निगम
गीतकार:ट्रेडिशनल
संगीत:सुरिंदर कोहली

Maa Ka Dil Lyrics in Hindi

दिल दिल दिल दिल.. माँ का दिल
दिल दिल दिल..माँ का दिल दिल दिल
माँ का दिल दिल दिल
माँ का दिल दिल दिल

इस से बढ़ के कोई शय भी कोमल नहीं
इस से बढ़ के कोई शय भी कोमल नहीं
माँ के दिल जैसा दुनिया में कोई दिल नहीं
माँ के दिल जैसा दुनिया में कोई दिल नहीं

माँ का दिल… माँ का दिल …
माँ का दिल… माँ का दिल …

माँ के भक्त जनो थाम के दिल सुनो
माँ के दिल की कहानी सुनाता हूँ मैं
पीड़ा दुःख से घिरी आसुओं से भरी
सच्ची ममता के दर्शन कराता हूँ मै
सच्ची ममता के दर्शन कराता हूँ मै

दुखिया एक नारी थी भाग्य की मारी थी
सुख देवी था नाम पर सुख ना मिला
उसके सिन्दूर को बिंदिया के नूर को
हाय ज़ालिम मुकद्दर ने छीन था लिया
एक नूर -ए -नज़र प्यारा लख्ते जिगर
उसकी ममता की छावँ में पलता रहा
माँ की ऊँगली पकड़ चलके इधर उधर
कभी गिरता कभी वो सम्भलता रहा
कभी गिरता कभी वो सम्भलता रहा

माँ को रेहता था डर कोई लगे ना नज़र
काला गाल पे टीका लगाती थी वो
होके बस प्यार के मिर्चो को वार के
जलते चूल्हे मे निःसदिन गिराती थी वो
उसे आँखों से करती वो ओझल नहीं
उसे आँखों से करती वो ओझल नहीं
माँ के दिल जैसा दुनिया में कोई दिल नहीं
माँ के दिल जैसा दुनिया में कोई दिल नहीं

माँ का दिल … माँ का दिल …
माँ का दिल … माँ का दिल …

कपड़े सी सी के वो आंसू पी पी के वो
अपने बेटे पे खुशिया लूटाती रही
अबला की बेबसी करके फाकाकशी
भूखी खुद रह के उसको खिलाती रही
भूखी खुद रह के उसको खिलाती रही

दिन गुज़रते रहे रो रो कटते रहे
कभी बच्चे को गम ना था करने दिया
चाहे लाचार थी दुःख से दो चार थी
साया दुखो का उसपे ना पड़ने दिया
मन में था हौसला कल को हो के बड़ा
मेरे कदमो में खुशियां बीछा देगा ये
अच्छे दिन आएंगे दूर गम जाएंगे
मेरे कांटो को कलियाँ बना देगा ये
मेरे कांटो को कलियाँ बना देगा ये

अम्बे मईया के दर उसका करने शुकर
साथ बेटे के एक दिन जाउंगी मैं
घर में आये बहु परियों सी हूबहू
मांग मन्नत भवानी से आऊंगी मैं
दूर मुझसे मेरी अब तो मंज़िल नहीं
दूर मुझसे मेरी अब तो मंज़िल नहीं
माँ के दिल जैसा दुनिया में कोई दिल नहीं
माँ के दिल जैसा दुनिया में कोई दिल नहीं

माँ का दिल … माँ का दिल …
माँ का दिल … माँ का दिल …

देके ममता दुलार चाव कर बेशुमार
रोज़ सपने ही सपने संजोती रही
कभी मुँह चुमती उसको ले झूमती
चाहे परदे में निसदिन ही रोती रही
चाहे परदे में निसदिन ही रोती रही

तारा आखो का वो माँ का प्यारा था जो
वक्त के साथ एक दिन बड़ा हो गया
माँ के बलिदान की कोई कदर ना रही
बुरी संगत की दलदल में वो खो गया
एैबो से घिर गया इस कदर गिर गया
गालियाँ तक था माँ को सुनाने लगा
मेहनतो का जो धन एक चंडाल बन
बेहयाई से वो था लुटाने लगा
बेहयाई से वो था लुटाने लगा

मईया रोती रही आहे भरती रही
हाय सोचा था क्या और क्या हो गया
सपना टुटा है क्यूं भाग्य फुटा है क्यूं
क्यू भलाइयों का बदला बुरा हो गया
चाहा जो था हुआ उसको हासिल नही
चाहा जो था हुआ उसको हासिल नही
माँ के दिल जैसा दुनिया में कोई दिल नहीं
माँ के दिल जैसा दुनिया में कोई दिल नहीं

माँ का दिल … माँ का दिल …
माँ का दिल … माँ का दिल …

वो दुराचारी बन हो गया बदचलन
फंस गया गलत लड़की के प्रेम जाल में
जितना चिल्लाती माँ उस को समझाती माँ
उतना ज्यादा वो डूबा था जंजाल में
उतना ज्यादा वो डूबा था जंजाल में

रोज लड़की से मिल उसका केहता था दिल
तुझ से शादी रचाने को जी चाहता
तुझे दुल्हन बना डोली में बिठा
घर अपने ले जाने को जी चाहता
तेरे सर की कसम मेरे प्यारे सनम
तेरे बिन अब तो मुझ से जिया जाए ना
तुम कहो जो करू तुझपे जां वार दू
पर जुदाई का विष ये पिया जाये ना
पर जुदाई का विष ये पिया जाये ना

लड़की ने कहा गर मुझसे वफ़ा
दिल अपनी तू माँ का मुझे लाके दे
जो तू इतना करे मेरा वादा है ये
तो मैं जाउंगी शान से घर में तेरे
बड़ा आसान है काम मुश्किल नहीं
बड़ा आसान है काम मुश्किल नहीं
माँ के दिल जैसा दुनिया में कोई दिल नहीं
माँ के दिल जैसा दुनिया में कोई दिल नहीं

माँ का दिल … माँ का दिल …
माँ का दिल … माँ का दिल …

अंधा हो प्यार में झूठे ऐतबार में
हाय लेके छुरी अपने घर आ गया
माँ को कुछ ना पता होने वाला है क्या
बेटा ढाने को क्या है केहर आ गया
बेटा ढाने को क्या है केहर आ गया

माँ ने रोज़ की तरह खाना लाके दिया
और सौ सौ दुआए भी देने लगी
लाल समझो मेरे सदके जाऊं तेरे
सच्ची ममता बालाएं थी लेने लगी
बेटा शैतान था हुआ हैवान था
झूठी उल्फत में माँ की खुशी जल गयी
जन्म जिसने दिया दूध जिसका पिया
उसके दिल पे ही उसकी छुरी चल गयी
उसके दिल पे ही उसकी छुरी चल गयी

खून माँ का पियो बेटा जुग जुग जियो
तेरी हरकत से माता का मन खिल गया
मरते मरते यही माँ ने आवाज दी
मेरी ममता का मुझको सीला मिल गया
अपने कातिल को समझे जो कातिल नहीं
अपने कातिल को समझे जो कातिल नहीं
माँ के दिल जैसा दुनिया में कोई दिल नहीं
माँ के दिल जैसा दुनिया में कोई दिल नहीं

माँ का दिल … माँ का दिल …
माँ का दिल … माँ का दिल …

बेहया बेरहम करके ऐसा करम
भागा लड़की के घर था चला जा रहा
जो था वादा किया वो निभा है दिया
अपनी मक्कारी पर था वो इतरा रहा
अपनी मक्कारी पर था वो इतरा रहा

चलते चलते तभी उसको ठोकर लगी
और धरती पे मुँह के वो बल गिर गया
हाथो से फिसल गया माँ का वो दिल
इतना माँ की दुआओ का फल गिर गया
बोला माता का दिल मेरे लाल संभल
कोई तेरी वफ़ा में खोंट तो नहीं
तेरा होए रे भला मुझे सच सच बता
कही तुझको लगी कोई चोंट तो नहीं
कही तुझको लगी कोई चोंट तो नहीं

मेरे दिल को उठा दिल से को दिल से लगा
इस दिल में बड़ा प्यार तेरे लिए
दिल हरदम मेरा देता दिल से दुआ
दिल ये कुर्बान सौ बार तेरे लिए
माँ रहम दिल है तुझ जैसी संघदिल नहीं
माँ रहम दिल है तुझ जैसी संघदिल नहीं
माँ के दिल जैसा दुनिया में कोई दिल नहीं
माँ के दिल जैसा दुनिया में कोई दिल नहीं

माँ का दिल … माँ का दिल …
माँ का दिल … माँ का दिल …

लेके थोड़ा सा दम बेअकल बेशरम
दिल माँ का उठा के चला वो गया
खूंखार वो पशु डाल माँ का लहू
करना रौशन वो चाहे वफ़ा का दिया
करना रौशन वो चाहे वफ़ा का दिया

प्रेमिका के वो घर फक्र से पहोचकर
बोला माँ का मैं दिल ये लाया मेरी जान
इस जहाँ में कही कोई मुझसा नहीं
मैंने कर लिया पास ये इम्तेहान
पागलपन देखकर बोली वो चीख कर
अरे वहशी दरिंदे ये क्या कर दिया
धरती फट जाएगी प्रलय आ जाएगी
तूने ममता को जग में तबाह कर दिया
तूने ममता को जग में तबाह कर दिया

तेरे जैसे अगर हुए और भी बशर
माँ बेटो को देगी जनम ना कभी
रोना आता मुझे लाख लानत तुझे
मेरे घर से ओ जालिम निकल जा अभी
तू मेरे प्यार के अब तो काबिल नहीं
तू मेरे प्यार के अब तो काबिल नहीं
माँ के दिल जैसा दुनिया में कोई दिल नहीं
माँ के दिल जैसा दुनिया में कोई दिल नहीं

माँ का दिल … माँ का दिल …
माँ का दिल … माँ का दिल …

उसकी फटकार से लानतों की मार से
सर पिट के कलंकी वो रोने लगा
मैंने क्या कर दिया खून माँ का किया
अपने किये पे शरम सार होने लगा
अपने किये पे शरम सार होने लगा

माँ का दिल देख कर माथे को टेककर
बोला हे जननी मईया मुझे माफ़ कर
मैं हूँ पापी बड़ा सर झुकाये खड़ा
हो सके तो ये चोला मेरा साफ कर
अब मैं जाऊं कहाँ मुँह छुपाऊ कहाँ
मैंने खुद को गुनाहों में गर्क कर लिया
तू तो निर्दोष माँ तुझसा कोई कहाँ
मैंने जीवन ये अपना नरक कर लिया
मैंने जीवन ये अपना नरक कर लिया

जो किया सोच कर बालो को नोच कर
वो जमी पे था सर को पटकने लगा
लोग धिक्कारते पत्थर भी मारते
वो पागल हो दर दर भटकने लगा
सभी केहते ये माफ़ी के काबिल नहीं
सभी केहते ये माफ़ी के काबिल नहीं
माँ के दिल जैसा दुनिया में कोई दिल नहीं
माँ के दिल जैसा दुनिया में कोई दिल नहीं

माँ का दिल …माँ का दिल …
माँ का दिल …माँ का दिल …

बेड़ियो में जकड़ पुलिस ले गयी पकड़
मौत सामने खड़ी देख वो डर गया
खौफ इतना बढ़ा जो वो सह ना सका
पागल खाने में रो रो के वो मर गया
पागल खाने में रो रो के वो मर गया

माँ के भक्तो सुनो इससे कुछ सबक लो
दिल भूले से माँ का दुखाना नहीं
ये समझ लो सभी माँ ने आह जो भरी
लोक परलोक कही भी ठिकाना नहीं
अम्बे माँ के भवन पीछे रखना कदम
पहले घर बैठी माँ के चरण चुम लो
उसकी आशीष ले ममता चुनरी तले
सच्ची जन्नत के करके दरश झूम लो
सच्ची जन्नत के करके दरश झूम लो

घर में भूखी है माँ बाहर लंगर लगा
ऐसे इंसा कभी बक्शे जाते नहीं
माँ को पीड़ा से भर जा के दाती के दर
शेरो वाली का वो प्यार पाते नहीं
माँ सा निर्दोष गुरु कोई कामिल नहीं
माँ सा निर्दोष गुरु कोई कामिल नहीं
माँ के दिल जैसा दुनिया में कोई दिल नहीं
माँ के दिल जैसा दुनिया में कोई दिल नहीं

माँ का दिल …माँ का दिल …
माँ का दिल …माँ का दिल …

इस से बढ़ के कोई शह भी कोमल नहीं
इस से बढ़ के कोई शह भी कोमल नहीं
माँ के दिल जैसा दुनिया में कोई दिल नहीं
माँ के दिल जैसा दुनिया में कोई दिल नहीं

माँ का दिल… माँ का दिल …
माँ का दिल… माँ का दिल …
माँ का दिल… माँ का दिल …
माँ का दिल… माँ का दिल …

दिल दिल दिल दिल.. माँ का दिल
दिल दिल दिल..माँ का दिल दिल दिल
माँ का दिल दिल दिल
दिल दिल दिल
माँ का दिल

Click Here to Maa Ka Dil Lyrics in English:-

Related More Bhakti Song:
# Gauri Shankar Bhajan
Mere Bhole Nath Bhajan
Kaashi Mein Kailashi
Shambhoo Ik Tu Hi Tu
Mujhko Nandi Bana Le

Video Song of Maa Ka Dil:

Summary

Song: Maa Ka Dil
Singer: Sonu Nigam
Lyrics: Traditional
Music: Surinder Kohli
Music Label: T-Series

The post माँ का दिल Maa Ka Dil Hindi Lyrics – Sonu Nigama appeared first on hindilyricsbox-Hindi Song Lyrics.

]]>
https://hindi.lyricsguides.com/maa-ka-dil-hindi-lyrics-sonu-nigama/feed/ 0