Shaadi Rachayenge Lyrics in Hindi From Movie Insaniyat Ke Devta (1993). The 90’S Song is Sung by Mohammed Aziz, Anand Kumar, Kavita Krishnamurthy, And Music Lyrics is written by Sameer. And Song Composed by Anand, Milind. Music Label by Venus.
गीत: | शादी रचाएंगे |
गायक: | मोहम्मद अज़ीज़, आनंद कुमार, कविता कृष्णमूर्ति |
गीतकार: | समीर |
संगीत: | आनंद, मिलिंद |
फ़िल्म: | इंसानियत के देवता |
Shaadi Rachayenge Lyrics in Hindi
आ आ आ आ ….
हर एक आशिक के दिल में डर है अपना
हर एक आशिक के दिल में डर है अपना
के हर मासूक अब दिलबर है अपना
हथेली पर लिए फिरते है सर हम
हसीनो के दिलों में घर है अपना
शादी रचायेंगे कमरा सजायेंगे
ऐ शादी रचायेंगे कमरा सजायेंगे
शादी रचायेंगे कमरा सजायेंगे
पहना के चूड़ी कंगन
तुझको बनाकर दुल्हन
पहना के चूड़ी कंगन
तुझको बनाकर दुल्हन
डोली में बिठा के
तुझे साथ ले जायेंगे
शादी रचायेंगे
हे शादी रचायेंगे कमरा सजायेंगे
शादी रचायेंगे कमरा सजायेंगे
जानेमन जानेजिगर जनेतमन्ना तूने
जानेमन जानेजिगर जनेतमन्ना तूने
एक इशारे में बदल दी मेरी दुनिया तूने
तुने ठुकरा दिया हमको तोह किधर जायेंगे
जान दे देंगे तेरे प्यार में मर जायेंगे
किसी से भी कम नहीं
हमें कोई ग़म नही
कोई हमें रोक सके
किसी में ये दम नही
शादी करने के लिए
आएंगे घर पे तेरे
शादी करने के लिए
आएंगे घर पे तेरे
पंडित बुलाकर फिर हम
लेके अग्नि के फेरे
तेरे बाप को अपना ससुरा बनाएंगे
शादी रचायेंगे
हे शादी रचायेंगे कमरा सजायेंगे
शादी रचायेंगे कमरा सजायेंगे
आ आ आ….
ना छेड़ो तुम मोहब्बत का तराना
पुराना है ये चाहत का फ़साना
जरा तुम सिख लो दिल का लगाना
फिर उसके बाद में शादी रचाना
शादी रचाओगे ना कमरा सजाओगे
शादी रचाओगे ना कमरा सजाओगे
घड़ी दो घड़ी के लिए
जला के ख़ुशी के दिए
घड़ी दो घड़ी के लिए
जला के ख़ुशी के दिए
युही झूठी बातों से दिल को बहलाओगे
शादी रचाओगे ना
हाए शादी रचाओगे ना कमरा सजाओगे
शादी रचाओगे ना कमरा सजाओगे
प्यार की राहों में
गिर गिर के सँभलते देखा
प्यार की राहों में
गिर गिर के सँभलते देखा
हुस्न के कदमों पे
लाखो को मचलते देखा
सब यही कहते है
हम प्यार में मर जायेंगे
रोज मरते है
जनाजा ना निकलते देखा
होगा वो जो होना नहीं
प्यार है खिलौना नहीं
कितना भी ग़म मिले
हंसना है रोना नहीं
चाहे फ़रहाद बनो
चाहे बन जाओ राँझा
चाहे फ़रहाद बनो
चाहे बन जाओ राँझा
ये तो बतलाओ मगर
ऐ मेरे भोले राजा
कैसे तुम हसीनो के
नखरे उठाओगे
शादी रचाओगे ना
शादी रचाओगे ना कमरा सजाओगे
शादी रचाओगे ना कमरा सजाओगे
अब जरा होश में आओ
तुम भी दिल को ना जलाओ
तुम खतरनाक लुटेरे
तुम हो चालाक लुटेरे
हम तो आशिक़ है निराले
तुम मगर दिल के हो काले
दिल पे ढाते हो क़यामत
तुमको आती नहीं चाहत
वक़्त बेकार ना करना
हमसे तकरार ना करना
इश्क़ है शोला मेरी जा
हुस्न है जलवा मेरी जा
इश्क़ शाहजादे आलम
हुस्न है प्यार की सरगम
इश्क़ की आन बड़ी है
हुस्न की शान बढ़ी है
आ आ आ…
ना इश्क़ वाले है कम
और ना हुस्न वाले है कम
फिजूल बहस है दोनों में
ऐ मेरे हमदम बगैर इश्क़
किसे नाज़ हुस्न सिखलाता
ना होता हुस्न तो
जीना अज़ाब हो जाता
जो प्यार करते है
उन पर खुदा की रहमत है
के प्यार पूजा है
प्यार ही इबादत है
प्यार ही इबादत है
प्यार ही इबादत है
प्यार ही इबादत है
प्यार ही इबादत है
प्यार ही इबादत है
हुस्न बदनाम ना हो
इश्क़ नाकाम ना हो
हुस्न बदनाम ना हो
इश्क़ नाकाम ना हो
दोनों की खैर रहे
प्यार ही प्यार रहे
दोनों की खैर रहे
प्यार ही प्यार रहे
प्यार ही प्यार रहे
प्यार जहा होगा
वहा फूल खिल जायेंगे
शादी रचायेंगे कमरा सजायेंगे
शादी रचायेंगे कमरा सजायेंगे
शादी रचायेंगे कमरा सजायेंगे
शादी रचायेंगे
CLICK HERE TO Shaadi Rachayenge LYRICS IN ENGLISH:-
More Related From Movie Insaniyat Ke Devta (1993)
# Tan Bheeg Gaya
# Suno To Zara
# Neend Nahin Aati
# Mera Balma Thanedar
Video Song of Shaadi Rachayenge:
Summary
Song: Shaadi Rachayenge
Singer: Mohammed Aziz, Anand Kumar, Kavita Krishnamurthy
Lyrics: Sameer
Music: Anand, Milind
Movie: Insaniyat Ke Devta (1993)
Music Label: Venus