Parody Lyrics in Hindi From Movie Param Dharam (1987). The Old Song is Sung by Udit Narayan, Chandrani Mukherjee, Narendra Bhansali. And Music Lyrics is written by Anjaan. And Song Composed by Bappi Lahiri. Music Label by Venus.
गीत: | पैरोडी |
गायक: | उदित नारायण, चंद्रानी मुखर्जी, नरेंद्र भंसाली |
गीतकार: | अंजान |
संगीत: | बप्पी लहरी |
फ़िल्म: | परम धरम |
Parody Lyrics in Hindi
इट से मारो या पत्थर से
हम ना झुकेंगे दुनिया के डर से
दुनिया की ऐसी की तैसी
दुनिया की ऐसी की तैसी
जोगिया कर लिया प्यार का फैसला
इट से मारो या पत्थर से
हम ना झुकेंगे दुनिया के डर से
दुनिया की ऐसी की तैसी
दुनिया की ऐसी की तैसी
अरे दुनिया की ऐसी की तैसी
चुप रह तबूरे, मत करना, मत करना
बेटी ऐसी गलती मत करना
गोरों की ना कलो की
बेटी है घर वालो की
गोरों की ना कलो की
बेटी है घर वालो की
बीवी भला कैसे बने
तो ऐसे कंगालो की
ओ गोरों की ना कलो की
बेटी है घर वालो की
हाय मिले रे, मिले रे दूल्हा दुल्हन मिले रे
मिले रे, मिले रे दूल्हा दुल्हन मिले रे
मिला मिला, मिला दुल्हन से दूल्हा
जला, जला जला दूल्हे का चूल्हा
होगा होगा ससुरा तेरा मुंह काला
लेके डोली जायेगा ये दिलवाला
हाय मिले रे, मिले रे दूल्हा दुल्हन मिले रे
मिले रे, मिले रे दूल्हा दुल्हन मिले रे
सुन बेटी सुन ज़रा सुन, सुन
सुन तेरे डैडी की धुन, धुन
मैंने जिसे चुन लिया है, हाय
तू भी उसी दूल्हे को चुन
सुन बेटी सुन ज़रा सुन, सुन
सुन तेरे डैडी की धुन, धुन
मैंने जिसे चुन लिया है, हाय
तू भी उसी दूल्हे को चुन
की सर सेहरा बांध
मैं तो नाचूँगा
की सर सेहरा बांध
मैं तो नाचूँगा
और तू नाचेगी चुनरी में
की सर सेहरा बांध
मैं तो नाचूँगा
तू डोली बैठ के जाएगी
अपने साजन की नगरी
नगरी, नगरी में
नहीं नहीं, कभी नहीं
ये क्या हो रहा है
अरे एक हाथ मारु तो घुंघटा हट जाये
दूजा हाथ मारू तो गोरी पट जाये
एक हाथ मारु तो घुंघटा हट जाये
दूजा हाथ मारू तो गोरी पट जाये
दोनों हाथ मारु तो डोली उठ जाए
डोली उठ जाए
दोनों हाथ मारु तो डोली उठ जाए
डोली उठ जाए
CLICK HERE TO Parody LYRICS IN ENGLISH:-
More Related From Movie Param Dharam (1987):
# Pyar Pyar Pyar
# Main Lut Jaoon
# Jab Se Tujhe Piya
# Allah Jab Se
Video Song of Parody:
Summary
Song: Parody
Singer: Udit Narayan, Chandrani Mukherjee, Narendra Bhansali
Lyrics: Anjaan
Music: Bappi Lahiri
Movie: Param Dharam (1987)
Music Label: Venus