इक रुपिया Ik Rupiya Hindi Lyrics- Krazzy 4

Ik Rupiya Lyrics

Ik Rupiya Lyrics in Hindi From Movie Krazzy 4 (2008). The Hindi Song is Sung by Sudesh Bhosle, Rahul Vaidya, Jimmy Moses, Labh Janjua. And Music Lyrics is written by Asif Ali Beg. And Song Composed by Rajesh Roshan. Music Label by T-Series.

गीत:इक रुपिया
गायक:सुदेश भोसले, राहुल वैद्य, जिमी मोसेस, लाभ जंजुआ
गीतकार:आसिफ अली बेग
संगीत:राजेश रोश
मूवी:क्रेजी 4

Ik Rupiya Lyrics in Hindi

सुनिए जरा सुनिये
इक रुपिया होगा
आप हमारी मदत करे
तोह अच्छा होगा

सुनिए जरा सुनिये
इक रुपिया होगा
आप हमारी मदत करे
तोह अच्छा होगा

सुनिए इक रुपिया होगा
मैं हूँ एक बैंक मैनेजर
मेरी बात सुनो तुम मिस्टर
मैं हूँ एक बैंक मैनेजर
मेरी बात सुनो तुम मिस्टर
इक रुपिया या एक लाख या एक करोड़
बैंक से ले लो लोन
तुम अब दो चिंता छोड़

अच्छा सुझाव है
छोड़ दी चिंता अब्ब क्या करे

पहले भेजो एप्लीकेशन
जिसमे नोट का हो इंटेंशन
हाथ में भेजो तुम गारंटी
जो भी तुम्हारी हो प्रॉपर्टी
उसके सारे पेपर हमको देना
लोन अगर है लेना

ये क्या बात हुई
अरे आपके सर में
भेजा है या बोन
फ़ोन के खातिर
लेता है कोई लोन
लेकिन लोन के खातिर
सब करते है फ़ोन
हमको फ़ोन की खातिर तोह
पहले मिल जाता है लोन
कौन से फ़ोन का लोन
लोन के जिससे करेंगे फ़ोन
नो नो पहले फ़ोन और फिर लोन
नहीं नहीं पहले लोन
वर्ना कैसे करेंगे फ़ोन
लोन अरे भाई फ़ोन लोन फ़ोन

सुनिए जरा सुनिये
इक रुपिया होगा
आप हमारी मदत करे
तोह अच्छा होगा सुनिये

सुनिये सुनिये श्रीमान
इक रुपिया होगा
बुद्धू मुझसे तुम
इक रुपिया मांग रहे हो
मैं हूँ क्या और मुझसे तुम
क्या मांग रहे हो ओ ओ ओ

वाह क्या गला है
क्या ये डॉक्टर
एक सिंगर से मिला है
मैं प्रोफेसर हूँ
एक फिलोसोफर हूँ
रूपया क्या मैं देगा तुमको
लाखो का ज्ञान सुनो

ग्लोबलाईजेसन एंड लिब्रिजेसन
एकोनोमिकल चेंज यू
सेस्सन इज इन्क्रिजिंग
एंड कांस्टेंट फ्लक्चुएशन

तुमसे इक रुपिया क्या माँगा
तुमने तोह लेक्चर दे डाला
तुमने जरा भी ध्यान दिया
मैंने फ्री में तुम्हे कितना ज्ञान दिया
वर्ना सोचो जिसके पास इक रुपिया ना हो
वो चाहे हो जीता मरता
उससे कोई बात भी करता

सुनिए जरा सुनिये
इक रुपिया होगा
आप हमारी मदत करे
तोह अच्छा होगा

सुनिए जरा सुनिये
इक रुपिया होगा
आप हमारी मदत करे
तोह अच्छा होगा

दस रुपये का सवाल है बाबा
दस रुपये का सवाल है
तेरे शेयर का भाव चढ़े
तेरी इनकम बहुत बढे

हो ओ ओ ओ हाय
ओ दस रुपये वाले बाबा
ओ दस रुपये वाले बाबा
ओ दस रुपये वाले बाबा
ओ दस रुपये वाले बाबा

तुम पूरा पहाड़ हिलाते हो
हमसे कंकर भी नहीं हिलता
तुम पूरा पहाड़ हिलाते हो
हमसे कंकर भी नहीं हिलता
तुम दस रुपये ले लेते हो
हमें इक रुपिया भी नहीं मिलता
हमें इक रुपिया भी नहीं मिलता

हाय हो ओ ओ ओ
तुम उल्लू हो इस दुनिया को पहले समझो
यहाँ बड़ी चीज़ की इज्ज़त है
मांगो तोह भीख बड़ी मांगो
मैं इज्ज़तदार भिखारी हूँ
इक रुपिया अगर मैं मांगूंगा
इक रुपिया अगर मैं मांगूंगा
तोह मेरी जो पोजीशन है
सब मिट्टी में मिल जायेगी
ये भिक की शिख यही है बच्चा
इक रुपिया जो मांगोगे
दुनिया ठेंगा दिखलायेगी

हाय साब जरा सुनिये
अरे मेमसाब जरा सुनिये
बाबूसाब जरा सुनिये
ठहरो ठहरो ठहरो
कब मैंने ये जाना है
कब मैंने ये माना है

जिसको हम कहते है रूपया
दुनिया की खातिर है वो क्या
दुनिया की खातिर है वो क्या
दुनिया की खातिर है वो क्या
चाँद क्या सूरज से भी ज्यादा गोल है रूपया
प्यार मोहब्बत से ज्यादा अनमोल है रूपया
दुनिया के माथे पे रूपया इक टिका है
रूपया अगर नहीं तोह ये जीवन फीका है
पैसा पैसा पैसा पैसा पैसा…..

यही अगर दुनिया है तोह सुन लो यारो
मैं तोह कहता हूँ दुनिया को ठोकर मारो

Click Here To Ik Rupiya Lyrics in English:-

Related Song From Movie Krazzy 4 (2008):
# Krazzy 4 Title
Break Free
Dekhta Hai Tu Kya
O Re Lakad
Jan Gan Man

Video Song of Ik Rupiya:

Summary

Song: Ik Rupiya
Singer: Sudesh Bhosle, Rahul Vaidya, Jimmy Moses, Labh Janjua
Lyrics: Asif Ali Beg
Music: Rajesh Roshan
Movie: krazzy 4 (2008)
Music Label: T-Series

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *