भूला दूं Bhula Du Hindi Lyrics – Stebin Ben

Bhula Du Lyrics

Bhula Du Lyrics In Hindi. The Latest Hindi Song is Sung by Stebin Ben, Payal Dev. And Music Lyrics is writte by Sayeed Quadri. And Song Composed by Payal Dev. Music Label by T-Series.

गीत:भूला दूं
गायक:स्टेबिन बेन, पायल देव
गीतकार:सईद क़ादरी
संगीत:पायल देव

Bhula Du Lyrics in Hindi

तू चाहता नहीं तो ना तुझसे मिलूँगा
ना तेरी गली की तरफ़ रुख करूँगा
तू चाहता नहीं तो ना कुछ भी कहूँगा
ना होंठों से अपने उफ़ भी करूँगा

ये हर बात तेरी है मंजूर मुझको
मगर ये न कहना के भूला दूं मैं तुझको
मगर ये न कहना के ना चाहूं मैं तुझको
मगर ये न कहना के भूला दूं मैं तुझको

कभी ख़्वाब तेरे जो आँखों में आए
तो कह दूंगी उनसे कहीं और जाएं
कभी बात तेरी जो लब करना चाहें
तो कह दूंगी उनसे रुकें ठहर जाएं

इजाज़त ये दे दे निगाहों को मेरी
कहीं दूर से मैं तुझे देख लूँगा
तुझे देख लूँगा, तुझे देख लूँगा
ज़रा तो सुकून दे बेचैन दिल को
मगर ये न कहना के भूला दूं मैं तुझको

जुदा हो के तुझसे मैं ऐसे जियूँगी
हो पलकों में आंसू मगर मैं हँसूँगी
करूँ क्या मुक़द्दर है मुझसे खफ़ा सा
भले नाम दे दे तू मुझे बेवफ़ा का
ये इलज़ाम भी है मंज़ूर मुझको
मगर ये न कहना के भूला दूं मैं तुझको

Click Here To Bhula Du Lyrics in English:-

More Related Latest Song:
#
Baarishen
Dhundhala
Online
Main Aapke Seene Mein
Sanam

Video Song of Bhula Du:

Summary

Song: Bhula Du
Singer: Stebin Ben, Payal Dev
Lyrics: Sayeed Quadri
Music: Payal Dev
Music Label: T-Series

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *